रेल परिवहन के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का हो सकेगा सुदृढ़ीकरण: राज्यपाल मिश्र

Governor Mishra joined Raj Bhavan online


जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान जयपुर मंडल के धानक्या व रेवाड़ी जंक्शन स्टेशन स्थित माल गोदाम और जयपुर सहित प्रदेश के चार स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। राज्यपाल कलराज मिश्र भी इस कार्यक्रम में राजभवन से वर्चुअल जुड़े।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने रेलवे की इन परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थानवासियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सौगात दी है। इससे आने वाले समय में रेल परिवहन के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना की दिशा में भी यह बड़ा कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी