सीडीओ ने परखी योजनाओं की प्रगति, डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि

CDO examines progress of schemes


देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिला योजना में प्रगति 97, राज्य योजना में 81.76 व केंद्र पोषित योजना में 93..02 तो वाह्य सहायतित योजना में 58.22 प्रतिशत प्रगति मिली।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है ऐसे सभी विभाग 15 मार्च तक व्यय प्रगति को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिला योजना में शत-प्रतिशत व्यय न करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। साथ ही राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं में डी श्रेणी वाले विभागों पर प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा। वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई न्यून प्रगति पर नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सेक्टर योजना में 100 प्रतिशत से कम वाले सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात