वन पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में दी विभिन्न उद्यमों की जानकारी

Information about various enterprises given in the training


गोपेश्वर, 12 मार्च (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग की ओर से वन पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन मंगलवार को सरकार की ओर से संचालित विभिनन उद्यमों के बारें में जानकारी दी गई।



कार्यशाला में जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मंडल के वैज्ञानिक डॉ. सीपी कुनियाल ने प्रदेश में जड़ी बूटी के क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा जलवायु के हिसाब से पैदा होने वाली विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्हें उगाने के बारें में बताया तथा उनके निर्यात की प्रक्रिया की भी जानकारी दी।

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून की वैज्ञानिक डॉ. मंजू सुंदरियाल ने रिंगाल और गैर कास्ट वन उत्पाद पर जानकारी देते हुए इस पर आधारित उद्योग को अपना कर स्वरोजगार अपनाने की बात कही। कार्यशाला में मसाला उद्योग को स्वरोजगार के लिए अपनाने की भी जानकारी दी गई।

इस मौके पर डीएलएम जीएस बिष्ट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राजीव बिष्ट, वानिकी एवं प्राकृतिक संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आरसी सुंदरियाल, हेम गैरोला, वन क्षेत्राधिकारी अनुराग जुयाल, शोध छात्र अक्षय सैनी, आलोक सिंह रावत, रेखा राणा आदि मौजूद थे।











हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल